दर्द ये नहीं कि हम साथ नहीं है,
दर्द है आपकी आंखों में दर्द के ना होने का;
दर्द ये भी नहीं के हमने पाया नहीं आपको,
दर्द है कि आपको गम नहीं हमें खोने का…!
दर्द ये नहीं कि आपसे मुहब्बत के दो लम्हे ना मिल पाए,
दर्द तो है हमारा ही ऐसी कल्पनाओं में खो जाने का;
दर्द ये नहीं कि आपसे दिल हार बैठे थे,
दर्द तो है आपसे उम्मीदें लगाने का!
दर्द ये नहीं के इसे पढ़कर आप व्यथित नहीं होंगी,
दर्द तो है आपका इसे पढ़कर हमें ही बोल सुनाने का;
सह तो लिए सारे सितम जो आपने ढाये थे,
दर्द है आपको हमारी मुहब्बत याद न रहने का!
दर्द ये भी नहीं की आप अपने दर्द बतलातीं थी नहीं,
दर्द तो है आपके ही अंदर ही अंदर टूटने का;
दर्द है आपको इसका पूरा अंदाजा है हमें,
दर्द है कि हमारा इसे न समझ पाने का!
डरकर रहते थे कोई आपको हमसे न चुरा ले,
दर्द है कि महसूस हुआ कभी आप हमारे थे ही नहीं;
दर्द है कि कभी किसी से दिल लगा नहीं पाएंगे,
क्योंकि दर्द है हम कभी आपके न बन पाने का!
खुदा थे आप, शायद रहोगे, मिलोगे तो यकीनन नहीं कभी,
दर्द है आपका इस बात से अंजान रहने का;
दर्द है कि आपसे होता तो शायद आप निभाते भी,
दर्द है आपने हमें कभी उस काबिल ही न समझने का!
कब तक मनाएंगे दर्द हम और कब तक संभाले इस भाव को,
दुआ करेंगे की दर्द नहीं होगा किसी दिन आपका हमारी किस्मत में न होने का!
दर्द है कि किसी दिन किसी और कि मेहंदी आपके हाथों रंगने वाली हैं ही;
दुआ करेंगे सलामती की, और आये पैगाम ऐसे दर्द न होने का!
Warm Regards,
Dnyanesh Make “The DPM”
7 Comments
Rachana Dhaka · 14 October 2020 at 3:09 pm
Beautiful
The DPM · 14 October 2020 at 3:13 pm
Thank you🙏
SUDARSHAN PALIWAL · 29 November 2020 at 4:41 pm
Wonderful post 😀
The DPM · 29 November 2020 at 4:52 pm
Thank you!
SUDARSHAN PALIWAL · 29 November 2020 at 8:00 pm
Pleasure is all mine 😇
Kuldip Shinde · 23 January 2021 at 7:54 am
Heart touching lines…
Atharva@admin · 23 January 2021 at 4:45 pm
Thank you for all your comments